पपीते के फायदे ( Benefits of Papaya )

02:27


पपीता एक रसीला फल है इसको हम कच्चा या पक्का दोनों तारीखों से खा सकते है इसको हमारा शारीर आसानी से अवशोषित केर लेता है

पपीते में विटामिन A , विटामिन बी , विटामिन C  एवं  कुछ मात्रा में विटामिन D  भी पाया जाता है| ये हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है

पपीता खाने के लाभ 


1. कोलेस्ट्रॉल को काम करता है 
पपीते में फाइबर, विटामिन C  और एंटीऑक्सीडेंट काफी मात्रा में होता है जो आपके खून में कोलेस्ट्रॉल को जमने से रोकता है ज्यादा कोलेस्ट्रॉल से हार्ट की बीमारी होने का खतरा रहता है|

2. वजन कम करता है 
 जो लोग अपने वजन काम करना चाहते है वो पपीते का सेवन जरूर करे | एक पपीते में 120  कैलोरी होती है  इसमें मौजूद फाइबर आपको तारो-तजा बनाए रखती है


3. पपीता रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है 
रोग प्रतिरोधक हमारे शारीर को बहुत सी बीमारियों से बचता है रोग प्रतिरोधक को सही काम करने क लिए विटामिन C की जरुरत होती है अगर हम 1 सामान्ये आकर का पपीता कहते है तो वो हमारी दो दिन की विटामिन C  की जरुरत को पूरी कर देता है इसलिए इसको लगातार खाने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है

You Might Also Like

2 comments

  1. Online casino gambling | Ambien Hoppie
    There are many different types of online casinos that offer the 온라인 카지노 불법 쇼미더벳 opportunity to play for real cash prizes and win real money prizes. The online casino

    ReplyDelete
  2. Slot Machine Online (Relax) - DrmCD
    Slot Machine 의왕 출장마사지 Online (Relax) · 성남 출장마사지 Play online slot 울산광역 출장마사지 machines in USA at 삼척 출장안마 DrmCD. Enjoy the best 계룡 출장마사지 online slot games for FREE! · Earn points by collecting your

    ReplyDelete