पत्थरचट्टा पथरी का सबसे बढ़िया इलाज

09:29


Lovenuts Fox पथरी (किडनी / गाल ब्लैडर) का आयुर्वेदिक उपचार
एक पौधा होता है जिसे हिंदी मे पत्थरचट्टा, पाषाणभेद, पणफुट्टी, भष्मपथरी कहते है, इसका वैज्ञानिक नाम है "bryophyllum pinnatum"!सेवन की विधि : दो पत्ते तोड़े, उसको अच्छी तरह पानी से धोने के बाद सुबह सुबह खाली पेट चबा कर खाले, हलके गरम पानी के साथ !

एक पौधा होता है जिसे हिंदी मे पत्थरचट्टा, पाषाणभेद, पणफुट्टी, भष्मपथरी कहते है, इसका वैज्ञानिक नाम है "bryophyllum pinnatum"!

सेवन की विधि : दो पत्ते तोड़े, उसको अच्छी तरह पानी से धोने के बाद सुबह सुबह खाली पेट चबा कर खाले, हलके गरम पानी के साथ !
एक हफ्ते के अन्दर पथरी विघटित हो कर शरीर से निकल जाएगी


सबसे पहले कुछ परहेज !

मित्रो जिसको भी शरीर मे पथरी है वो चुना कभी ना खाएं ! (काफी लोग पान मे डाल कर खा जाते हैं )
क्योंकि पथरी होने का मुख्य कारण आपके शरीर मे अधिक मात्रा मे कैलशियम का होना है | मतलब जिनके शरीर मे पथरी हुई है उनके शरीर मे जरुरत से अधिक मात्रा मे कैलशियम है लेकिन वो शरीर मे पच नहीं रहा है वो अलग बात हे| इसलिए आप चुना खाना बंद कर दीजिए


पत्थर चट्टा का एक भी पत्ता ज़मीन पर गिर जाने से उसमे 30--40 नये पौधे उग जाते है खाने में स्वादिष्ट खट्टा  नमकीन होता है ध्यान दे यदि आप ईसे खा रहे है तो ईसे खाने के बाद एक घंटे तक ना कुछ खाए ओर ना ही कुछ पिए ओर ऐसा सुबह खाली पेट ही
पत्थरचट्टा के २-३ पत्तो को अच्छी तरह से धोकर शुबह खली पेट पानी के साथ चबा कर ले कुछ देणो मैं ही आपकी पथरी निकल जाएगी

* इसकी पत्ती का रस पैरों पर calluses के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है।

You Might Also Like

2 comments

  1. Kidney stones can cause unbelievable pain. Natural remedies like herbs, olive oil and lemon juice help stones dissolve or pass and relieve pain as well.visit http://www.hashmidawakhana.org/natural-treatment-for-kidney-stones.html

    ReplyDelete
  2. Nice information. There are many methods to treat kidney stone. Try out herbal remedies for kidney stone treatment.

    ReplyDelete